हथियारों का कारखाना चलाने वालों को मिले कड़ी से कड़ी सजा – मो. शाकिर
आसनसोल । बीते सोमवार बर्नपुर के नई बस्ती दस नंबर रोड इलाके में हथियारों के अवैध कारखाने का पता चलने से सनसनी फैल गई है। पहले नियामतपुर फिर डिसेरगढ़ और अब बर्नपुर । लगातार हो रहे इन खुलासों से प्रशासनिक हलके में हड़कंप मच गया है। इसे लेकर आसनसोल नार्थ ब्लाक कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के चेयरमैन मो. शाकिर ने अपनी चिंता जताते हुए कहा कि आखिर कौन हैं। मौत के यह सौदागर जो शिल्पांचल को दहलाना चाहते हैं? पुलिस और सरकार की आंखों में धुल झोंककर जिस तरह से यह अपराधी अपने काम को अंजाम दे रहे थे। इससे एक बात तो साबित होती है कि इनके पीछे
इनकी मंशा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की है। आखिर क्या है। वह मंशा और कौन हैं वह लोग जो इन अपराधियों को मदद पंहुचा रहे हैं। उन्होंने इन सब सवालों की मुकम्मल जांच की मांग की ताकि हमारे शिल्पांचल को इनके खतरनाक इरादों से बचाया जा सके। उन्होंने इन अपराधियों को बेनकाब करने की जरुरत पर बल दिया। मो.शाकिर ने इन घटनाओं में शामिल लोगों को सलाखों के पीछे डालने की मांग की जिससे आने वाले समय में कोई भी इस तरह का कोई काम करने की जुर्रत न करें।