गुटखा पान मसाला पर रोक का विरोध करने वाले टीएमसी नेता आसनसोल के लोगों से क्या माफी मांगे – जितेन्द्र तिवारी
आसनसोल । राज्य सरकार की तरफ से एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। राज्य के फुड एंड सेफ्टी विभाग के कमिश्नर तपन कांति रुद्रा द्वारा जारी निर्देश के अनुसार आगमी 7 नवंबर से पुरे राज्य में कहीं भी पान मसाला गुटखा आदि की बिक्री नहीं की जा सकेगी। यह पाबंदी गुटखा पान मसाला सहित निकोटिन युक्त सभी पदार्थों पर रहेगी। इस निर्देश के अनुसार चुंकि इनका सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इसी वजह से यह फैसला लिया गया है। फिलहाल यह रोक एक साल के लिए रहेगी। राज्य सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि गुटखा आदि के सेवन से न सिर्फ लोग बीमार पड़तें हैं बल्कि कही भी थुकने से शहर में गंदगी भी फैलती है। हालांकि इसके साथ ही जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि उनके मेयर रहते हुए वर्ष 2018 में जब उन्होंने कुछ इसी तरह का फैसला लिया था तो टीएमसी के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने ही उनके फैसले का विरोध किया था। उन्होंने पूछा कि क्या वह सभी नेता आज आसनसोल के लोगों से माफी मांगेंगे ?