Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

शरीर पर आग लगाकर पति को मारने का प्रयास, हावड़ा में पत्नी गिरफ्तार


हावड़ा । पत्नी पर पति को आग लगाने और उसकी हत्या करने का आरोप लगा है। घातक घटना अंदुल के पुरबा पाड़ा में हुई। घटना में संकरैल पुलिस ने उसकी पत्नी मुनमुन रॉय को गिरफ्तार किया है। आरोपी को आज हावड़ा कोर्ट ले जाया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक 36 वर्षीय मुनमुन रॉय की शादी संकरैल के मशिला रायपारा निवासी 40 वर्षीय कालीपाड़ा रॉय से हुई थी। पेशे से कलाकार कालीपाड़ा पेंटिंग पढ़ाया करते थे। इसके अलावा, उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में भी गाया। इनकी एक 13 साल की बेटी भी है। मूनमून के ससुर के घर के लोगों ने शिकायत की थी कि वह अक्सर पैसों को लेकर अपने पति से झगड़ती रहती थी। आरोप है कि उसकी पत्नी कालीपाड़ा बाबू पर दबाव बनाती थी ताकि उसका पति अधिक पैसा कमा सके। पेंटिंग सिखाने के लिए मजबूर कालीपाड़ा ने डोमजूर के जालान कॉम्प्लेक्स में एक निजी कंपनी में नौकरी कर ली। लेकिन इससे भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। कुछ साल पहले कालीपदा बाबू की पत्नी अपनी बेटी को उसके पिता के घर ले गई थी। तभी से मूनमून अलग होने लगी। इस वर्ष दुर्गा पूजा के बाद ग्यारहवें दिन कालीपदा अपनी पत्नी के घर अंदुल पुरबापाड़ा गए। घर के बाहर पति-पत्नी को एक साथ खड़े होकर बातें करते देख पड़ोसियों ने। उसके बाद कालीपाड़ा पत्नी के घर के पास गली में जलते नजर आए। आरोप है कि वह कुछ देर के लिए घर के सामने गिर पड़ा। स्थानीय सूत्रों के अनुसार उस समय न तो उनकी पत्नी और न ही उनके परिवार के सदस्य बाहर आए। कालीपाड़ा को उस दिन पहले हावड़ा जिला अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। वहां उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें कलकत्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार वहीं उनका निधन हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *