रानीगंज में होगा जगद्धात्री पूजा का आयोजन
रानीगंज । बंगाल को त्योहारों का प्रदेश कहा जाता है । यहां एक त्योहार का समापन हुआ नहीं कि एक और त्योहार आ जाता है । अभी हाल ही में दुर्गापूजा का समापन हुआ है और थोड़े ही दिनों में मां दुर्गा के एक और रुप मां जगद्धात्री की पूजा की जाएगी । इस साल रानीगंज के अशोक पल्ली सार्वजनीन जगद्धात्री पूजा कमिटी की तरफ से इस साल पहली बार जगद्धात्री पूजा का आयोजन किया जाएगा। रविवार को इस कमिटी के सदस्यों ने खुंटी पूजन किया। कमिटि द्वारा राजस्थान की मंदिर की तर्ज पर पंडाल बनाया जा रहा है। दुर्गापुर से आए लाईट के कारीगरों ने लाईट के तीन गेट बना रहे हैं। पूजा के आयोजन में कुल तीन लाख की लागत आएगी । लाईट के लिए ही 50 हजार का खर्च किया गया है। 12 नवंबर यानी पूजा के दिन और उसके अगले दिन यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । इस पूजा के आयोजन में कमिटि के अध्यक्ष अलोक बोस, सचिव प्रशांत दत्ता, सहायक सचिव बिपुल दास, कोषाध्यक्ष सूप्रिय राणा की भूमिका अहम है।