शिल्पांचल के सबसे विख्यात कल्ला प्रभु छठ घाट का पुलिस आयुक्त ने किया दौरा
आसनसोल । कुछ ही दिनों के बाद पूरे देश के साथ साथ शिल्पांचल में भी आस्था का महापर्व छठ मनाया जाएगा। इसके मद्देनजर इस जिले में भी पुलिस प्रशासन की तरफ से छठ की पुरजोर तैयारियां चल रही हैं। पुलिस प्रशासन भी अपनी तैयारियों में कोई कमी नहीं रखना चाहता। इसी के मद्देनजर रविवार आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त एन सुधीर कुमार ने आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत होने वाली छठ पूजा के मद्देनजर छठ घाटों का निरीक्षण किया। उसी क्रम में शिल्पांचल के सबसे विख्यात कल्ला प्रभु छठ घाट का भी पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार नीलकंतम के नेतृत्व में निरीक्षण किया गया। जहां पर कल्ला प्रभु छठ घाट के समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जरूरी दिशानिर्देश प्रशासन के ओर से दिए गए। प्रशासन के सहयोग के लिए प्रभु छठ घाट हमेशा उनका आभारी रहेगा। इस मौके पर पुलिस आयुक्त एन सुधीर कुमार ने कल्ला प्रभु छठ घाट जाने वाली सड़क और बाढ़ के कारण प्रभावित घाट को बारीकी के साथ देखा एवं सुरक्षा के हर पहलू पर आयोजक कमेटी ली क्लब के सदस्यों से बात चीत की। ली क्लब के सचिव सह कर्णधार व्यवसायी सह सामजसेवी कृष्णा प्रसाद ने बताया कि ब्रिज के बनने से सभी लोगों को बहुत फायदा हो रहा है मगर घाट पर जाने के लिए श्रद्धालुओं का कोई रास्ता नहीं था। उन्होंने कहा कि वह अपने स्तर से शिल्पांचल के श्रद्धालुओं के लिए सड़क से घाट तक जाने की सड़क को ढलाई का रास्ता बना दिया। इसके अलावा सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन को पूरा सहयोग किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि छठव्रतियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो उसके लिए प्रत्येक पहलू पर ध्यान दिया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की सभी गाईड लाइन का पालन किया जाएगा। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए घाट पर मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था रहेगी। पुलिस आयुक्त ने कृष्णा प्रसाद की बातों को गौर से सुना एवं कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग रहेगा। इस मौके पर ली क्लब के तमाम सदस्य मौजूद थे।