आसनसोल मंडल ने सप्ताह भर चलने वाला सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया
आसनसोल । केंद्रीय सतर्कता आयोग 26 अक्टूबर से 1 नवंबर, 2021 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाता है। यह जागरूकता सप्ताह अभियान नागरिकों की भागीदारी के माध्यम से सार्वजनिक जीवन में सत्यनिष्ठा तथा सत्यनिष्ठा को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने भी सप्ताह भर चलने वाले सतर्कता जागरूकता सप्ताह को उचित तरीके से मनाया। सोमवार को इसका समापन दिवस मनाया गया।पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने भ्रष्टाचार मुक्त कार्यप्रणाली के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए। आसनसोल मंडल के अधिकारियों और कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई, आसनसोल और दुर्गापुर स्टेशन परिसर में भारत स्काउट्स एण्ड गाइड के स्वयंसेवकों द्वारा नुक्कड़ नाटक किया गया। दुर्गापुर, अंडाल, मधुपुर और मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय आसनसोल में विशेष कर्मचारी शिकायत शिविर का आयोजन किया गया तथा प्रमुख स्टेशनों और कार्यालयों में बैनर के माध्यम से भ्रष्टाचार मुक्त कार्यप्रणाली के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर
परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल ने मंडल कार्यालय, आसनसोल के नए सभाकक्ष में ऑनलाइन थीम आधारित स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया। प्रतियोगिता का विषय “स्वतंत्र भारत @ 75: अखंडता के साथ आत्मनिर्भरता” था। ऑन लाइन थीम आधारित स्लोगन प्रतियोगिता में निवेदिता प्रियदर्शिनी प्रथम, अनिकेत अश्विनी दूसरे स्थान पर तथा धृति माजी तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार पूर्व रेलवे ऊच्च विद्यालय/प्राइमरी सेक्शन/आसनसोल में
आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिता में शशि उपाध्याय प्रथम, रोशनी मिश्रा दूसरे और श्रेयान शिट तीसरे स्थान पर रहे। ईस्टर्न रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल/आसनसोल में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में अलकनंदा बसु प्रथम मानष मुखोपाध्याय ने दूसरा और शुभम नंदी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर एमके मीणा/अपर मंडल रेल प्रबंधक /आसनसोल एवं मंडल के शाखा अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे।