आसनसोल नगर निगम ने किया गायक दुर्गा राणा के लिए घर का इंतजाम
आसनसोल । नगर निगम के बोर्ड प्रशासक अमरनाथ चटर्जी ने मंगलवार को 106 नंबर वार्ड अन्तर्गत डिसरगढ़ 10 नंबर इलाके में दुर्गा राणा के नये मकान का उद्घाटन किया । यह वही दुर्गा राणा हैं जो एक समय किशोर कुमार की ही तरह गाना गाते थे । लेकिन वक्त ने ऐसी करवट ली कि उनके सर पर छत तक नहीं थी । आसनसोल नगर निगम की तरफ से दुर्गा राणा के लिए एक आशियाने का इंतजाम किया गया । इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि एक जमाने में दुर्गा राणा का गाना सुनने के लिए लोग दूर-दूर से पंहुचते थे। लेकिन उम्र के थपेडों ने उनकी शरीर को कमजोर कर दिया। इस वजह से आज इनकी शारीरिक और आर्थिक अवस्था ठीक नहीं हैं। इसके साथ ही उनके मकान की हालत भी जर्जर हो गयी थी। उन्हें रहने के लिए मकान की जरूरत थी। नगरनिगम ने उनकी स्थित को देखते हुए उनके लिए बनाने का निर्णय लिया था क्योंकि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मन में कलाकारों गायकों संगीतकारों के लिए एक खास जगह है। यही वजह है कि आसनसोल नगर निगम को जैसे ही दुर्गा राणा की परेशानी का पता चला तो फौरन उनके लिए एक आशियाने का इंतजाम करने का फैसला लिया गया। उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की कि दीवाली के पहले ही उनका मकान तैयार हो गया। वहीं मौके पर मौजूद आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य चंद्रशेखर कुंडू ने कहा नगरनिगम के द्वारा मकान बनाने का निर्णय लिया गया था । जिले में जिन जिन कलाकरो का आर्थिक स्थिति ठीक नही है मुख्यमंत्री के निर्देश पर उनलोगों की मदद की जा रही है। इस दौरान बोर्ड सदस्य मीर हासिम, सहायक अभियंता संतोष कुमार सहित अन्य लोग भी मौजूद थे। दुर्गा राणा ने गाना गाकर उपस्थित लोगों का मनोरंजन भी किया।