आसनसोल नगर निगम ने किया गया कल्ला चासी पाड़ा छठ घाट की साफ सफाई, गौशाला को लाइट की गई सुसज्जित
आसनसोल । आसनसोल को सिटी ऑफ ब्रदरहुड व भाईचारे का शहर कहा जाता है। यहां हर त्यौहार पर हर धर्म के लोग मिलजुलकर एकजुट होकर उत्सव मनाते हैं। इतना ही नहीं जब भी किसी त्योहार को मनाने में किसी प्रकार की कोई अड़चन आती है उसे भी दुर करने का प्रयास किया जाता है। आसनसोल नगर निगम की तरफ से आज ऐसा ही एक
कदम उठाया गया। आसनसोल नगर निगम की तरफ से आने वाले छठ पूजा के मद्देनजर निगम चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी के नेतृत्व में कल्ला चासी पाड़ा छठ घाट पर साफ सफाई की गई। आने वाले छठ पूजा को देखते हुए इस क्षेत्र के लोगों ने इस घाट की साफ सफाई की मांग की थी। आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन
अमरनाथ चैटर्जी ने सिर्फ छठ घाट ही नहीं बल्कि धनतेरस और दिवाली का भी ख्याल रखा। इसी क्रम में धनतेरस के दिन इंडियन ऑयल पंप हाउस से लेकर छठ घाट तक की साफ सफाई की गई। इसके साथ ही आने वाले प्रकाशोत्सव या दिवाली के मद्देनजर स्थानीय गौशाला को प्रकाश से सुसज्जित किया गया। आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी के इस पहल के लिए आसनसोल के विशिष्ट सामजसेवी सह व्यवसायी सुरेन जालान ने उनको धन्यवाद दिया।