Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

पश्चिम बर्दवान जिला में एसआईआर फार्म वितरण कार्यक्रम शुरू

आसनसोल । पश्चिम बर्दवान जिला अधिकारी एस पोन्नबलम ने सोमवार एसआईआर को लेकर एक संवाददाता सम्मेलन किया। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य के साथ-साथ पश्चिम बर्दवान जिला में भी आज से एन्यूमरेशन फॉर्म प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि इस जिले में 2504 बीएलओ जो आज से एन्यूमरेशन फॉर्म मतदाताओं को देने के लिए निकल पड़े हैं। उन्होंने कहा कि लक्ष्य रखा गया है कि आगामी दो दिनों के अंदर इस जिला के 23 लाख 27 हजार मतदाताओं तक यह फॉर्म दे दिए जाएं। उन्होंने कहा कि हर एक मतदाता को दो फार्म दिया जाएगा जिसमें से एक फॉर्म भरकर बुथ लेवल ऑफिसर को देना होगा और दूसरा उसे ऑफिसर से साइन करवा कर मतदाता अपने पास रख लेंगे। उन्होंने कहा कि हर एक बूथ लेवल ऑफिसर को प्रतिदिन 50 घरों में जाने का प्रयास करना होगा। जिनके साथ राजनीतिक दलों के बुथ लेवल एजेंट भी रह सकते हैं। जिला अधिकारी ने आज के आंकड़े बताते हुए कहा कि आज 40000 से ज्यादा फार्म वितरित किए जा चुके हैं। आंकड़ा इससे ज्यादा हो सकता है। लेकिन अभी तक कितनी संख्या के फॉर्म का डाटा एंट्री किया गया है। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया अगले एक महीने तक जारी रहेगी। वही जब उनसे पूछा गया कि आज फार्म वितरण के दौरान क्या किसी प्रकार की गड़बड़ी की खबर प्रशासन के पास है तो इस पर जिला अधिकारी ने कहा कि अब तक इस तरह की कोई खबर इस जिले से नहीं आई है और अगर कहीं से इस प्रकार की खबर आती भी है तो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि 1950 नंबर पर फोन करने पर एसआईआर से संबंधित किसी भी शिकायत या समस्या का निराकरण किया जाएगा। इसके अलावा जिला प्रशासन की तरफ से जिला अधिकारी कार्यालय एसडीओ कार्यालय, वीडियो कार्यालय में हेल्प डेस्क खोला गया है। ताकि अगर इस प्रक्रिया को लेकर किसी के मन में कोई शंका है तो वह हेल्प डेस्क से संपर्क कर सकता है।

 

 

       

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *