खांद्रा नवचेतना वेलफेयर सोसाइटी की ओर से मनाया गया रास उत्सव
अंडाल । अंडाल ब्लॉक के खांद्रा में नवचेतना वेलफेयर सोसाइटी की ओर से रास उत्सव के शुभ अवसर पर कलश यात्रा और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 50 कलश के साथ खाद्रा चंडी मंडप से खांद्रा पोखर तक कलस यात्रा की गई और रक्तदान शिविर में 30 लोगों ने अपना बहुमूल्य रक्तदान करके शिविर को सफल बनाया। इस दौरान खांद्रा नवचेतना वेलफेयर सोसाइटी के सचिव अमित बनर्जी ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रास उत्सव के शुभ अवसर कलस यात्रा का आयोजन किया गया और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया और शाम को संस्कृत कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस दौरान दुर्गापुर सीडीओ सुमन बिस्वास, जिला परिषद सदस्य कृष्णा बनर्जी, नवचेतना वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष पूर्णेंदु भंडारी, कोषाध्यक्ष संतोष चक्रवर्ती, जॉइंट सेक्रेटरी संगीतापान घोष, वाईस प्रेसिडेंट मोनालिसा आचार्य, काजल बनर्जी, शांतनु बनर्जी, कंचन घोष उपस्थित थे।
















