कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बर्नपुर के दामोदर नदी के भूतनाथ घाट पर उमड़ी पुण्यार्थियों की भीड़
बर्नपुर । कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार सुबह बर्नपुर के दामोदर नदी के भूतनाथ घाट पर पुण्यार्थियों द्वारा पुण्य स्नान किया गया। इस मौके पर सुबह से ही भुताबुड़ि भूतनाथ घाट पर हजारों के तादाद में श्रद्धालु इकट्ठा हुए थे। इन्होंने कार्तिक पूर्णिमा पर पुण्य स्नान किया।
इस मौके पर जब हमने कुछ पुण्यार्थियों से बात की तो उन्होंने यहां पर सुविधाओं के अभाव की बात कही। खासकर महिलाओं के लिए कपड़े बदलने के जगह के अभाव की तरह उन्होंने प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया।
















