ट्रांसफार्मर में अचानक लगी आग, अफरा तफरी
आसनसोल । इस्माइल मोड़ में दुर्गा मंदिर के पास बुधवार ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा तफरी मच गई। तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई। मौके पर दमकल की एक इंजन पहुंची और आग पर नियंत्रण किया गया। इस बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि आज गुरु नानक देव जी के जयंती के अवसर पर यहां पर व्यापक भीड़ हुई थी। सड़क पर जाम भी लगा था। ऐसे में यहां ट्रांसफार्मर में आग लगने से हड़कंप मच गया था। लेकिन तुरंत पुलिस और और दमकल की टीम मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पा लिया गया।
















