आसनसोल के एडीडीए सभागार में हुआ विश्व बांगला शारद सम्मान का आयोजन
आसनसोल । आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (एडीडीए) के सभागार में विश्व बंगला शरद सम्मान का आयोजनकिया गया जहां पश्चिम बर्दवान जिला शासक एस अरुण प्रसाद, पुलिस आयुक्त एन सुधीर कुमार, अतिरिक्त जिला शासक अभिजित सेवालय, अतिरिक्त जिला शासक जिला परिषद प्रशांत मिश्र, आसनसोल नगरनिगम के चेयरमेन अमरनाथ चटर्जी खास तौर पर उपस्थित थे। दुर्गापूजा से पहले पश्चिम बर्दवान जिला प्रशासन ने घोषणा की थी, जो दुर्गा पूजा समिति सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए पूजा का आयोजन करेगी साथ ही जिस पूजा कमिटि का पूजा पंडाल, दुर्गा प्रतिमा व साज-सज्जा आकर्षक होगी उन पूजा
कमेटियों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जायेगा। उसी घोषणा को अमलीजामा पहनाते हुए एडीडीए कांफ्रेंस हाल में किया गया विश्व बांगला सम्मान समारोह का आयोजन। इसके तहत 20 हजार रुपये का चेक, ट्राफी और उत्तरीय देकर विजयी पूजा कमिटियों को सम्मानित किया गया। जिन कमेटियों को विश्व बांगला का यह सम्मान दिया गया उनमें आसनसोल में सर्वश्रेष्ठ पूजा के लिए कल्यानपुर (के) सेक्टर दुर्गापूजा कमिटी, दुर्गापुर में बुधा बिहार सर्वोजनिन दुर्गोत्सव सम्मिलनी मार्कोनी, दक्षिण पल्ली सर्वोजनिन दुर्गापूजा कमेटियों की पूजा हैं। सर्वश्रेष्ठ प्रतिमा के लिए आसनसोल से कोर्ट रोड पूजा कमिटी, आसनसोल से ही आसनसोल
रवीन्द्र नगर उन्नयन कमिटी और दुर्गापुर से चतुरंगा पूजा कमिटीआं हैं। सर्वश्रेष्ठ मंडप के लिए आसनसोल से एरिया 6 दुर्गोत्सव कमिटी चित्तरंजन आसनसोल से ही कल्यानपुर आदि पूजा आसनसोल के अपकार गार्डन दुर्गापूजा कमिटी और दुर्गापुर से फुलझोर सर्वोजनिन दुर्गापूजा कमिटीओं को चुना गया । कोरोना काल को देखते हुए श्रेष्ठ कोविड स्वास्थ्य विधि के लिए भी एक पुरस्कार रखा गया था । इस वर्ग में आसनसोल के नवविकास दुर्गापुर के धन्दाबाद पूर्वांचल सर्वोजनिन और दुर्गापुर के ही उर्वशी सर्वोजनिन दुर्गोत्सव कमिटी को चुना गया ।