मधुपुर स्टेशन पर पावर एवं ट्राफिक ब्लॉक
आसनसोल । पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल के मधुपुर स्टेशन पर अप लाइन प्लेटफॉर्म से डाउन लाइन प्लेटफॉर्म तक फुट ओवर ब्रिज के लिए 04 गर्डर के लॉन्चिंग कार्य के निष्पादन हेतु दिनांक 21.11.2021 (रविवार) को 07:30 बजे से 11:30 बजे तक पावर और ट्रैफिक ब्लॉक की आवश्यकता होगी।
रद्दीकरण:
03681 आसनसोल-जसीडीह मेमू पैसेंजर 21.11.2021 (रविवार) को रद्द रहेगी।
03539/03538 जसीडीह-अंडाल-जसीडीह डीएमयू पैसेंजर और 03581/03582 जसीडीह-बाका-जसीडीह डीएमयू पैसेंजर भी 21.11.2021 (रविवार) को रद्द रहेगी.
नियंत्रण:
21.11.2021(रविवार) को 03675 आसनसोल-झाझा मेमू पैसेंजर को मार्ग में 20 मिनट के लिए उपयुक्त रूप से नियंत्रित की जाएगी।