आसनसोल मंडल ने मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस
आसनसोल । आसनसोल मंडल द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया, जहां परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल की ओर से गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, आसनसोल में राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर आसनसोल मंडल के अधिकारियों और बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने राष्ट्र की अखंडता को बनाए रखने और मजबूत करने के लिए समर्पण के साथ काम करने का संकल्प लिया। शांतिपूर्ण और संवैधानिक तरीकों से धर्म, भाषा, क्षेत्र या अन्य राजनीतिक या आर्थिक शिकायतों से संबंधित सभी मतभेदों और विवादों के निपटारे की दिशा में सभी प्रयासों को जारी रखने की भी पुष्टि की गई।