दुआरे राशन योजना’ के तरफ से पश्चिम बंगाल के 10 करोड़ लोगों को मिलेगा राशन
बर्नपुर । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुआरे राशन योजना’ का उद्घाटन करते हुए कहा कि इससे राज्य के लगभग 10 करोड़ लोगों को राशन दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस साल मार्च-अप्रैल में हुए विधानसभा चुनाव से पहले इस योजना की घोषणा की थी।
उन्हों ने कहा कि उनकी सरकार ने राशन डीलर के लिए कमीशन 75 रुपए से बढ़ाकर 150 रुपए प्रति क्विंटल करने का फैसला किया है। इस दुआरे राशन योजना से राज्य के 10 करोड़ लोगों को मदद मिलेगी। सभी राशन डीलर से अनुरोध करूंगी कि इसे सफल बनाएं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के द्वारा पश्चिम बंगाल के हर जिले में दुआरे राशन दिया जा रहा है। आसनसोल वार्ड संख्या 98 धर्मपुर में भी राबनावज़ ख़ान राशन डीलर ने दुआरे दुआरे जा कर लोगों को राशन वितरण किए। राशन डीलर राबनावज़ ख़ान ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि राज्य सरकार के नियमों का पालन करते हुए राशन वितरण किया गया है। पूछने पर बताया कि दुआरे दुआरे राशन देने में थोड़ी सी कठनाई तो होती है पर फिर सब ठीक हो गया। राशन लेने आए लोगों ने बताया कि हम सब राज्य सरकार कि इस योजना से खुश है। घर बैठे हमें राशन मिल रहा है।