43 नंबर वार्ड की पूर्व पार्षद आशा शर्मा ने घर घर जाकर मतदाता सूची संशोधन कार्य की शुरुआत की
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 43 नम्बर वार्ड की पूर्व पार्षद आशा शर्मा ने इन दिनों एक अभियान पर है। वह 43 नंबर वार्ड में स्थित दस बूथों में घर घर जाकर मतदाता सूची का काम कर रही है। जिनके कार्ड नहीं बनें हैं उनके कार्ड बनाने की व्यवस्था की गई। इसके अलावा जिनके वोटर कार्ड में कोई त्रुटि है उनको भी सुधारने का काम किया गया। आशा शर्मा ने अपने सभी दस बुथ अध्यक्षों को इस कार्य को करने की जिम्मेदारी तो सौंपी ही है। इसके साथ ही वह खुद भी जा रही है। उन्होंने कहा कि बीते दो दिनों में लगभग दो सौ लोगों के वोटर कार्ड का काम किया गया। आशा शर्मा ने कहा कि 30 तारीख तक यह अभियान चलेगा।