उखड़ा गुरुद्वारा में मनाया गया गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव
अंडाल । उखड़ा ग्राम पंचायत के उखड़ा गुरुद्वारा रोड इलाके के गुरुद्वारा में गुरु नानक जयंती पर कीर्तन एवं लंगर का आयोजन हुआ। यहां विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे। गुरुद्वारे में कीर्तन के बाद लंगर लगाया गया जिसमें सिख समुदाय के साथ साथ आसपास के सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। उखड़ा गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के
प्रधान सतपाल सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम गुरु नानक जयंती के उपलक्ष में की गई। पश्चिम बर्दवान के विभिन्न गुरुद्वारा में इस तरह के कार्यक्रम किए गए हैं। आज यहां पर किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सैकड़ों सिख समुदाय के लोगों के अलावा अन्य समुदाय के लोग भी उपस्थित हुए और कीर्तन का आनंद उठाया एवं प्रसाद ग्रहण किया । हाल ही में नगर कीर्तन का कार्यक्रम भी किया गया था।