कृषि कानून को रद्द करने की खुशी में रैली कर हुई सभा
आसनसोल । नरेन्द्र मोदी द्वारा कृषि कानून रद्द करने की घोषणा के बाद रविवार को पश्चिम बंगाल किसान कोआर्डिनेशन कमेटी और बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के बैनर तले बर्नपुर गुरुद्वारा से एक रैली निकाली गई। रैली बर्नपुर से शुरू होकर आसनसोल भगत सिंह मोड़ के पास सभा में तब्दील हो गई। इस मौके पर सरदार तेजिंदर सिंह ने भारत के प्रधानमंत्री की घोषणा का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि शीतकालीन सत्र में कृषि बिल वापसी के बाद उनके स्वागत में भी बैठक का
आयोजन किया जाएगा। बीते 1 वर्ष से कई किसानों ने अपनी शहादत दी है । किसान बिल वापस लिए जाने से देश की अर्थव्यवस्था की बेहतरी के साथ किसानों की अर्थव्यवस्था भी उज्जवल होगी। किसान नेता मलकीत सिंह ने कहा कि कृषि कानून वापस लिए जाने को लेकर पूरे भारतवर्ष के किसानों में खुशी की लहर है। किसानों के आंदोलन के
सामने प्रधानमंत्री को झुकना पड़ा क्योंकि हमारा आंदोलन सत्य के रास्ते पर था। भरतपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार मनमोहन सिंह वाधवा ने कहा कि प्रधानमंत्री को अपनी भूल का एहसास हुआ है एवं प्रधानमंत्री ने अपनी गलती मानते हुए कृषि बिल वापस लेने की घोषणा की। उन्होंने इसका स्वागत किया और प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर सुरेंद्र सिंह, मनमोहन सिंह, रामू सिंह सहित सैकड़ों सिख समाज के लोग मौजूद थे।