माकपा आसनसोल कार्यालय में पहली बार फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज
आसनसोल । पूरे देश में देश का 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। हर साल की तरह इस साल भी देश के साथ साथ इस राज्य और शिल्पांचल के विभिन्न इलाकों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। लेकिन पहली बार माकपा कार्यालय में तिरंगा फहराया गया। जी हां माकपा के गठन के बाद पहली बार आसनसोल के अपकार गार्डन स्थित माकपा कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस मौके पर वरिष्ठ माकपा नेता पार्थ मुखर्जी ने कहा कि वामपंथी कि तरफ से पहले भी
नुक्कड़ो पर स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता था। हां यह सच है कि माकपा कार्यालय में पहली बार तिरंगा फहराया गया। उन्होंने देश की आजादी की जंग में वामपंथी के योगदान को नजर अंदाज करने वालों को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि अपकार गार्डन के इस पार्टि कार्यालय की नींव डालने वालों मे जिनका सबसे अहम भूमिका थी। वह आसनसोल के विधायक विजय पाल एक प्रखर स्वतंत्रता सेनानी थे। जिनपर साम्राज्यवादियों ने ऐसे ऐसे अत्याचार किए जिसके कारण वह अपने
अंतिम समय तक लाठी के सहारे चलने को मजबूर थे। उन्होंने कहा कि यह वही विजय पाल है जिन्होंने महज 16 वर्ष की उम्र में हावड़ा फुटबाल मैदान में राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया था। जिस वजह से उनपर अंग्रेजी हुकूमत की गाज भी गिरी थी। इसके बाद वह कानपुर चले गए और महात्मा गांधी के इतने विश्वासपात्र बन गए कि महात्मा गांधी विजय पाल से सलाह लीए बिना किसी से मिलते तक नहीं थे। पार्थो मुखर्जी ने कहा कि देश को अंग्रेजो से तो आजादी मिल चुकी है। लेकिन अभी भी भुख से आजादी अभिव्यक्ति की आजादी साम्राज्यवादी ताकतो से आजादी मिलना बाकी है।