लच्छीपुर दुर्बार महिला समिति की ओर से विश्व एड्स दिवस पर हुआ जागरुकता कार्यक्रम
कुल्टी । विश्व एड्स दिवस के अवसर पर लच्छीपुर यौन पल्ली में लच्छीपुर दुर्बार महिला समिति की तरफ से एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड सदस्य मीर हाशिम, समाजसेवी बुंबा मुखर्जी सहित इस यौन पल्ली की तमाम यौन कर्मियों और दुर्बार महिला समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर समाजसेवी बुंबा मुखर्जी ने एड्स को लेकर जागरुकता फैलाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी पुरी दुनिया कोरोना से जुझ रही है। इन दिनों विदेशों में कोरोना के नए नए स्वरुप भी आ गए हैं । ऐसे में कोरोना को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए जिस तरह से सरकार द्वारा फोन के माध्यम से या अन्य संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है ठिक वैसे ही एड्स को लेकर भी जागरूक फैलाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एड्स को लेकर जागरुकता फैलाने में सबसे बड़ी बाधा जो आती है वह है संकोच । बुंबा मुखर्जी ने एड्स पर बात करने में संकोच को दूर करने की वकालत की। उन्होंने बताया कि जितना हम अपने परिवार और दोस्तों में एड्स को लेकर सार्थक चर्चा करेंगे एड्स का खतरा उतना कम होता जाएगा।