लकी ड्रा में पहला पुरस्कार जीतने वाले अरुण कुमार सिंह को दिया गया जुपिटर एसएम डब्ल्यु स्कूटर
आसनसोल । बीते 17 सितम्बर से 30 नवंबर तक पीएसजे और उनके आथोराईज्ड डीलरों से टीवीएस दो पहिया वाहन की खरीदारी करने वाले ग्राहकों के लिए टीवीएस आसनसोल की तरफ से धमाका फेस्टिव धमाका आफर का आयोजन किया गया था। रविवार को इन सभी ग्राहकों के लिए लकी ड्रा का आयोजन किया गया था। इस लकी ड्रा में पहला पुरस्कार जीतने वाले अरुण कुमार सिंह को जुपिटर एसएम डब्ल्यु स्कूटर प्रदान किया गया। दूसरा पुरस्कार जीतने वाली माहता खान को 43″ सैमसंग एलईडी टीवी दिया गया। तीसरा पुरस्कार जीतने वाले जगन्नाथ दास को एक सैमसांग फ्रीज प्रदान किया गया। वहीं 20 खरीदारों को प्रेस्टिज इंडक्शन कुकटाप दिए गए और 40 खरीदारों को बजाज आयरनव दिया गया। लकी ड्रा में पुरस्कार पाने वाले सभी ग्राहकों के चेहरे खुशी से खिल उठे।