तीन दिवसीय कृतिम अंग प्रदान करने कार्यक्रम का किया गया उदघाटन
आसनसोल । मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा की तरफ से और आसनसोल नगर निगम तथा श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के सहयोग से मंगलवार आसनसोल के राहा लेन इलाके में स्थित श्री श्याम मंदिर प्रांगण में दिव्यांगों के लिए तीन दिवसीय कृतिम अंग प्रदान करने कार्यक्रम का उदघाटन किया गया। कार्यक्रम के जिन दिव्यांग लोगों को कृत्रिम अंग की जरुरत है उनके लिए जरुरी अंगों की माप लिया गया और पंजीकरण किया गया। आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी ने इस शिविर का उद्घाटन किया। इस मौके पर सुदीप अग्रवाल, मुकेश शर्मा, अभिषेक केडिया, आनंद पारीक, चेतन अग्रवाल, संदीप दारुका, चंदन अग्रवाल, रौनक अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, कुणाल भूत, दिलीप तोडी, सहित श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के अरुण पसारी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा की तरफ से यह एक बेहद सराहनीय प्रयास है। मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा तथा श्री श्याम सेवा ट्रस्ट सदैव इस तरह के सामाजिक कार्यों को करता रहा है। उन्होंने बताया कि जैसे ही उनको इस कार्यक्रम के बारे में पता चला उन्होंने तुरंत आसनसोल नगर निगम की तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि किसी को अपने पैरों पर खड़ा करने से ज्यादा पुण्य का काम कोई और नहीं है। उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम सदैव मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटि शाखा तथा श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के साथ है और उनके हर सामाजिक कार्य में सहयोग करेगा।इस मौके पर आसनसोल, रानीगंज, झारखंड सहित शिल्पांचल के विभिन्न इलाकों से आए 156 दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंगो का माप लिया गया। 23 तारीख को आसनसोल के राहालेन स्थित म्युनिसिपल पार्क में इन कृत्रिम अंगों को प्रदान किया जाएगा।