बर्नपुर के एक स्कूल परिसर में पेड़ काटे जाने को लेकर शिक्षकों ने किया विरोध
बर्नपुर । हीरापुर थाना अंतर्गत 8 नंबर बस्ती स्थित महात्मा गांधी हाई स्कूल परिसर के अंदर सुबह-सुबह एक पेड़ काटने की घटना को लेकर स्कूल के शिक्षकों ने प्रतिवाद किया। इसमें एक विशाल पेड़ को काट कर गिरा दिया गया और दूसरे पेड़ काटने की तैयारी की जा रही थी। जिस समय पेड़ काटा जा रहा था उस समय स्कूल के प्रधानाचार्य स्वयं उपस्थित थे। सबसे पहले इस घटना को स्कूल के कर्मचारी शंभू बांसफोड़ ने देखा और उन्होंने इसका जमकर विरोध किया और काम को रुकवाया।
उन्होंने प्रधानाचार्य से पूछा कि किसके कहने पर यह सब काम हो रहा है तो प्रधानाचार्य ने कहा मुझे इसकी जानकारी नहीं है। आप स्कूल कमेटी के प्रेसिडेंट रवि भूषण से बात कीजिए। उसके बाद उन्होंने सभी शिक्षकों को फोन करके बुलाया। गर्मी के दिनों में स्कूल परिसर ठंडा रहता था। शिक्षकों का कहना है कि हम लोग गर्मी के दिनों में इन सब पेड़ों के नीचे बैठकर बातचीत करते है। बच्चे टिफिन करते थे और यह पेड़ काफी कीमती है। इन पेड़ों को क्यों काटा जा रहा है और किसके कहने पर काटा जा रहा है यह मालूम नहीं है। आसनसोल नगर निगम प्रशासक बोर्ड के वाईस चेयरमैन डॉ. अमिताभ बासु को इसकी सूचना दी गई।
उन्होंने तुरंत इसकी जांच करवाई। पेड़ काटने की खबर न तो स्कूल कमेटी के सदस्यों को, शिक्षकों को, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को, किसी को भी मालूम नहीं है और न इसकी जानकारी दी गई है। शिक्षकों का कहना है हम लोग बच्चों को यह शिक्षा देते हैं कि जगह-जगह पेड़ लगाएं लेकिन यहां तो पेड़ काटा जा रहा है। इसकी जांच होनी चाहिए और जो लोग इस घिनौनी कार्य में संलिप्त है उनको कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।