आसनसोल के रवीन्द्र भवन में माकपा की तरफ से हुआ दिवंगत निरुपम सेन की याद में संगोष्ठी का आयोजन
आसनसोल । आसनसोल के रवीन्द्र भवन में माकपा की तरफ से दिवंगत माकपा नेता निरुपम सेन की याद में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां राष्ट्र और विप्लव इस मुद्दे पर माकपा नेता त्रिदिव भट्टाचार्य मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत दिवंगत निरुपम सेन की तस्वीर पर माल्यार्पण करके किया गया। त्रिदिव भट्टाचार्य के अलावा निरुपम सेन की पत्नी चंद्रावली सेन, आसनसोल के पूर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी, पार्थो मुखर्जी, गौरांग चैटर्जी ने भी उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया। माकपा नेता पार्थो मुखर्जी ने कहा कि अपकार गार्डन में जो माकपा का पार्टी कार्यालय है। वहां एक शिक्षाकेन्द्र का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि गौतम रायचौधरी, विजय पाल जैसे नेताओं ने न सिर्फ इस पार्टी कार्यालय को बनाने में अहम भूमिका निभाई थी बल्कि शिक्षा के प्रसार में भी इनका बड़ा योगदान था। वहीं निरुपम सेन को याद करते हुए त्रिदिव भट्टाचार्य ने कहा कि निरुपम सेन अपकार गार्डन के पार्टी कार्यालय में आते थे और सेनरेले कारखाना सहित विभिन्न संस्थानों के श्रमिकों के कामकाज को देखा करते थे। वह छात्र युवा, किसान श्रमिक सभी से काफी अपनेपन से मिला करते थे। वह सदैव समाज के हर वर्ग के विकास के लिए सोचा करते थे। त्रिदिव भट्टाचार्या ने कहा कि निरुपम सेन को विपक्ष और मीडिया की कठोर आलोचना सहना पड़ता था। लेकिन उन्होंने कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। उन्होंने बताया कि निरुपम सेन के आदर्शों को पूरे राज्य में फैलाने की जरुरत है। उन्होंने बतौर मंत्री बंगाल को औद्योगिक क्षेत्र में पहले नंबर पर ले जाने की बहुत कोशिश की।