रेलपार के एक व्यक्ति की किस्मत ने ली करवट लगी एक करोड़ की लॉटरी
आसनसोल । कहते हैं उपरवाला जब भी देता है छप्पर फाड़ के देता है। आसनसोल के रेलपार इलाके के केएसटीपी में किराए के एक मकान में रहने वाले मो. आलम के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। स्थानीय लॉटरी विक्रेता सहाबुद्दीन ने बताया कि मो. आलम अपने दोस्त के साथ रोज अपनी किस्मत आजमाने के लिए लॉटरी के टिकट खरीदा करते थे। लेकिन कभी उनकी किस्मत ने इनका साथ नहीं दिया। बीते शनिवार भी मो. आलम ने लॉटरी के टिकट खरीदे और उनको एक करोड़ की लाटरी लग गई। लेकिन किस्मत का ऐसा खेल था कि शनिवार उनके दोस्त ने लॉटरी के टिकट नहीं खरीदे। वह दोस्त जो रोज मो. आलम के साथ मिलकर लॉटरी के टिकट खरीदा करता था शनिवार उसने टिकट नहीं खरीदा और मो. आलम को एक करोड़ की लॉटरी लग गई। किस्मत के इस तरह से करवट लेने से मो.आलम की खुशी का ठिकाना नहीं है। जब हमने उनसे बात की तो उनकी आंखों में खुशी के आंसु थे। उन्होंने बताया कि वह मुलत झारखंड के जामताड़ा के रहने वाले है। आसनसोल के केएसटीपी में किराए के एक मकान में रहते है। मकान बनाने की ठेकेदारी का काम करते हैं और खुद भी राजमिस्त्री का काम करते है। उन्होंने बताया कि वह बहुत दिनों से लॉटरी के टिकट खरीद रहें है। शनिवार जाकर उनकी किस्मत चमकी। उन्होंने बताया कि वह इन पैसों से अपने परिवार का भविष्य संवारने के साथ साथ समाज के लिए भी कुछ करना चाहते है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह लॉटरी के टिकट खरीदकर अपनी किस्मत आजमाते थे। लेकिन उन्होंने मेहनत का साथ कभी नहीं छोड़ा। क्योंकि वह इस बात को सर्वथा सच मानते हैं कि किस्मत भी मेहनतकश लोगों का साथ देती है। शायद तभी कहा गया है कि खुदी को कर बुलंद इतना कि हर तकदीर से पहले खुदा बंदे से खुद पुछे बता तेरी रजा क्या है?