जनता व पुलिस के बीच एक समन्वय साधन कार्यक्रम का आयोजन
आसनसोल । आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत कालीपहाड़ी इलाके में दक्षिण थाना पुलिस की ओर से के जनता व पुलिस के बीच एक समन्वय साधन कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के पूर्व पार्षद बच्चु रायचौधरी विशेष रूप से उपस्थित थे। बच्चु रायचौधरी ने कहा कि पहले समझा जाता था कि पुलिस सिर्फ कानून व्यवस्था की रखवाली करने के लिए है। लेकिन बीते दस सालों में देखा गया कि पुलिस की भूमिका में तब्दीली आई है और कानून व्यवस्था की रखवाली करने के साथ साथ सामाजिक कार्य भी करने लगी है। चाहे वह रक्तदान शिविर हो या गरीब जरुरतमंदों के बीच कंबल या अन्य जरुरी सामग्रीओं का वितरण करना हो। उन्होंने कहा कि पुलिस की भूमिका तो अहम है ही लेकिन आम जनता की भी इसमें काफी अहम भूमिका है। वहीं दक्षिण थाना के आईसी अभिजित चैटर्जी ने कहा कि पुलिस की भूमिका सामाजिक कार्यों में काफी अहम रहती है। ताकि जनता और पुलिस के बीच बेहतर समन्वय बन सके। उन्होंने बताया कि दक्षिण थाना की ओर से दक्षिण थाना अंतर्गत हर वार्ड में इस तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे जिससे आम जनता और पुलिस के बीच की खाई को कम से कम किया जा सके।