आसनसोल बाजार के फल व्यापाइयों ने निगम प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन से की मुलाकात
आसनसोल । आसनसोल फल एसोसिएशन के सदस्यों ने आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी से मुलाकात की और अपनी समस्याओं को लेकर उनसे बातचीत की। इस संदर्भ में मो. खालिद खान ने कहा कि वह अमरनाथ चैटर्जी के पास अपनी एक समस्या के बारे बात करने आए थे। इनका कहना है कि फिलहाल जहां उनके फलों की मंडी है वहां काफी असुविधा हो रही है। खासकर ट्रैफिक जाम की समस्या होती है जिससे आम लोगों के साथ साथ विद्यार्थियों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है। उन्होंने बताया कि वह इसी समस्या के निराकरण को लेकर अमरनाथ चैटर्जी से मिले।
अमरनाथ चैटर्जी ने उनको फिलहाल उन्हें एक पत्र लिखने को कहा जिसमें वह चेयरमैन से फल मंडी को फिलहाल के लिए कालीपहाड़ी में स्थानांतरित करने का अनुरोध करें। बाद में जब आसनसोल नगर निगम द्वारा बनायी जा रही फल मंडी बनकर तैयार हो जाएगी तो वह वहां स्थायी रुप से चलें जाएं। मो.खालिद खान ने कहा कि वह ऐसा ही करेंगे क्योंकि शहर के फल मंडी के रहने से अक्सर हादसे भी होते हैं। जिसमें कई लोगों की जान भी चली जाती है। इस मौके पर मो. खालिद खान के अलावा संगठन के अध्यक्ष जावेद खान, सचिव मो. रिजवान ज्वाएंट सेक्रेटरी, मो. बशीर, शराफत हुसैन, आसिफ इकबाल, मो. साजिद और मो. लड्डु उपस्थित थे।