नियामतपुर चेंबर ऑफ कामर्स की ओर से बांटे गए कंबल
कुल्टी । हर साल की तरह इस साल भी नियामतपुर चेंबर ऑफ कामर्स की तरफ से करीब ढाई सौ गरीब और जरुरतमंद महिलाओं और पुरुषों के बीच कंबल बांटे गए । इस मौके पर व्यवसायी अर्जुन दास डोकानिया, सुभाष डोकानिया, बिक्रम जालान, प्रियंका जालान, अशोक सिंह, चुन्नु पिलानीवाला को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। गुरविंदर सिंह और निर्मल गुप्ता ने किया मंच संचालन किया। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष अशोक सिंह, सचिव गुरविंदर सिंह, मो. कमरुजम्मा खान,
नारायण ठाकुर, रतन अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, प्रकाश पाण्डेय, चंदेश्वर चौधरी, बिजय बर्मण,बहादुर बर्मण,निर्मल गुप्ता मध्यदेशिया, सुनील सरकार, शशि पिलानीवाला सहित तमाम सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई । इस संदर्भ में
सचिव गुरविंदर सिंह ने कहा हर वर्ष चेंबर की तरफ से ठंड में गरीब लोगों को कंबल बांटे जाते हैं। इसके अलावा सीतारामपुर में आधार कार्ड सेवा केन्द्र के लिए ज्ञापन भी सौंपा गया। वहीं सीतारामपुर में कुछ जरूरी
ट्रेनों के ठहराव के लिए भी रेलवे सेवा कमिटी के सदस्य गुरविंदर सिंह सेट्टी और बेटी चिन्की को ज्ञापन सौंपा गया। जनसंपर्क अधिकारी निर्मल गुप्ता मध्यदेशिया ने कहा आसनसोल मुख्य डाकघर के मुख्य अधिकारी को भी सीतारामपुर में आधार कार्ड सेवा केन्द्र और नियामतपुर डाकघर में प्रिंट पासबुक के लिए ज्ञापन दिया गया। कुछ दिन पुर्व आसनसोल ईस्टर्न जोन के महाप्रबंधक अरुण अरोडा को जरुरी ट्रेनों के ठहराव के लिए ज्ञापन सौंपा गया था।