आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से भगत सिंह मोड़ इलाके में चलाया गया कोरोना को लेकर जागरुकता अभियान
आलोक मुखर्जी
आसनसोल । कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज आसनसोल के भगत सिंह मोड़ इलाके में डीसी सेंट्रल एस एस कुलदीप के नेतृत्व में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से एक जागरुकता अभियान चलाया गया। इसके तहत आने जाने वाले लोगों को मास्क पहनने को लेकर जागरुक किया गया। जिन्होंने मास्क नहीं पहना था उनको मास्क दिए गए साथ आने वाले समय के लिए उनको सावधान किया गया। इस संदर्भ में डीसी सेंट्रल ने कहा कि आज लोगों को सावधान करने के लिए यह अभियान चलाया गया। लोगों को कोरोना के नए स्वरुप आमिक्रोन को लेकर सावधान किया गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग सरकार के नियमों को न मानने को लेकर अड़े हुए थे। उनके खिलाफ कानुनी कार्यवाई की गई। हालांकि एस एस कुलदीप ने कहा कि आज के अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना ही था । साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस बल के भी कई अफसर कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने एकबार फिर से सभी को कोरोना के नियमों का पालन करने की अपील की और कहा कि पुलिस किसी के खिलाफ सख्ती नहीं बरतना चाहती लेकिन लोगों को भी अपने भले के बारे में सोचने की जरुरत है।