पंजाब में पीएम की सुरक्षा में चूक को लेकर आसनसोल में सड़क पर उतरे भाजपाई, निकाला कैंडल मार्च
आसनसोल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में हुई भारी चूक के खिलाफ आसनसोल भाजपा जिला कमेटी समर्थक सड़क पर उतरे। कार्यकर्ताओं ने शाम में आसनसोल सड़क पर उतर कर कैंडल मार्च निकाला। बीएनआर से लेकर भगत सिंह मोड़ तक कोविड पाबंदियों का पालन करते हुए कैंडल मार्च किया। रैली में शामिल नेताओं व कार्यकर्ताओं ने इस दौरान पंजाब की कांग्रेस सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताते हुए जमकर नारेबाजी की। साथ ही प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की। भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप दे ने कहा कि बुधवार को पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी के पंजाब दौरे के दौरान उनके काफिले के रास्ते में अचानक आई भीड़ से गंभीर सुरक्षा खामी सामने आई थी। उन्होंने कहा कि आज तक के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ। पार्टी ने गुरुवार को इस घटना के खिलाफ देशभर में इसी तरह के कैंडल जुलूस आयोजित किए। उन्होंने कहा कि भाजपा का साफ कहना है कि यह कोई सामान्य घटना नहीं है, बल्कि कांग्रेस की पंजाब सरकार की लापरवाही को दर्शाती है। इसके पीछे उसे कांग्रेस की मंशा पर भी शक है कि वह प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को विफल करने के लिए इस स्तर तक पहुंच गई है। इस मौके पर पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी, कुल्टी के विधायक डॉ. अजय पोद्दार, भाजपा प्रदेश कमेटी सदस्य कृष्णेन्दू मुखर्जी, निर्मल कर्मकार सहित अन्य मौजूद थे।