आसनसोल जिला अस्पताल में बुनियादी ढांचे को सुधारने को लेकर एआईएमआईएम नेता दानिश अजिज हुए मुखर
आसनसोल । पश्चिम बर्दवान जिला एआईएमआईएम की तरफ से आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के बीच फुड पैकट बांटे गए। इस मौके पर पश्चिम बर्दवान जिला एआईएमआईएम नेता दानिश अजिज ने कहा कि आज जब वह आसनसोल जिला अस्पताल में फूड पैकेट बाटने आए थे तो उन्होंने देखा कि जिला अस्पताल में एक एक बेड पर दो या
तीन मरीज लेटे हुए हैं। उनका सवाल था कि अगर बाहर दो गज की दुरी जरुरी है तो अस्पताल के अंदर क्यों नहीं। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में मरीज ठीक होने आता है लेकिन जिन हालातों में इन मरीजों को रखा जाता है। उससे स्वस्थ इंसान भी बीमार पड़ जाए। उन्होंने कहा कि अगर बाहर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की
हिदायत दी जा रही है तो अस्पताल में यह नियम लागू क्यों नहीं किया जाता है। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन के साथ साथ राज्य सरकार से भी अनुरोध किया कि इन बुनियादी चीजो की तरफ ध्यान दिया जाए ताकि अस्पताल में आने वाले मरीजों को उचित इलाज मिल सके । उन्होंने बताया कि इसके लिए उनकी तरफ से जो भी मदद की जरुरत होगी उसके लिए वह तैयार हैं।