भाजपा ने कोलकाता उच्च न्यायालय की राय को बताया ऐतिहासिक
आसनसोल । आसनसोल राष्ट्रीय राजमार्ग शीतला स्थित भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा के जिला कन्वेनर शिवराम बर्मन के नेतृत्व में एक संवाददाता सम्मेलन किया गया जहां शिवराम बर्मन के अलावा कृष्णेंदु मुखर्जी, बाप्पा चैटर्जी, पवन सिंह, विवेकानंद भट्टाचार्या सहित कई अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित थे। पत्रकारो से बातचीत के क्रम में भाजपा नेताओं ने कहा कि गुरुवार कोलकाता उच्च न्यायालय ने 2 मई के बाद पश्चिम बंगाल जो स्थिति पनपी है। उसपर कोलकाता उच्च न्यायालय
अपनी ऐतिहासिक राय दी है। शिवराम बर्मन ने कहा कि आज कोलकाता उच्च न्यायालय की राय से भाजपा की बातों की तसदीक होती है । उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय ने वहीं कहा जो बीते कई महीनों से भाजपा नेता कहते आए है लेकिन ममता बनर्जी ने कहा था कि सब ठिक है। कहीं कोई हिंसा नहीं हुई है। शिवराम बर्मन ने 2 मई के बाद पश्चिम बंगाल में तृणमूल के जमाने में जो हिंसा हुई है। उसकी तुलना तालिबानी क्रुरता के साथ की। साथ ही उन्होंने कहा कि आसनसोल में कोरोना
वैक्सीन लगाने में यहां का प्रशासन पूरी तरह से नाकाम है। वहीं बाप्पा चैटर्जी ने तृणमूल और ममता बनर्जी पर राजनीतिक शिष्टाचार का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 2 मई को जब मतगणना अपने अंतिम चरण में थी और यह साफ हो गया था कि एक बार फिर से राज्य में तृणमूल की सरकार बनेगी तो कैलाश विजयवर्गीय ने बिना समय गंवाए ममता बनर्जी को फोन कर तीसरी बार सत्ता में आने की बधाई दी। लेकिन तृणमूल राजनीतिक शिष्टाचार की सारी हदें लांघ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि 2 मई से अबतक भाजपा के 50 से ज्यादा कर्मियों को राजनीतिक कारणों से मौत के घाट उतार दिया गया। लेकिन ममता बनर्जी और उनकी पुलिस खामोश ही नहीं हिंसा को रोकने में निष्क्रिय है।