82 नम्बर वार्ड की टीएमसी प्रत्याशी नरगीस बनो अपने जीत के लिए है विश्वस्त
बर्नपुर । आसनसोल नगर निगम के 82 नंबर वार्ड के टीएमसी प्रत्याशी नरगीस बनो ने दावा किया कि इस वार्ड की जनता का आशीर्वाद इस बार भी उनको ही मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस वार्ड में बहुत सारा काम हो चुका है जो भी कार्य बाकी रह गया है। वह भी आने वाले समय में पुरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोगों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और उन्होंने आने वाले चुनाव में जीत का विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि बतौर पार्षद वह आने वाले समय में बिजली, सड़क, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं को मुहैया करायेंगी। वहीं टीएमसी प्रत्याशी के पति और टीएमसी के कद्दावर नेता सोहराब अली ने कहा कि इस वार्ड में बीते 1994 से उनके परिवार के सदस्य पार्षद बन रहे है। वह खुद यहां से चार बार प्रत्याशी रह चुके है। उनकी पत्नी भी यहां से एकबार पार्षद रह चुकी है। सोहराब अली ने दावा किया कि इस वार्ड में 90 फीसदी काम हो चुका है जो भी कार्य बाकी रह गया है वह पुरा कर लिया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि टीएमसी इस बार अपने पिछले मार्जिन को बढ़ाकर जीत हासिल करेगी।