75 नम्बर वार्ड के तृणमूल प्रार्थी ने सेवा की दी अलख पहचान
बर्नपुर । आसनसोल नगर निगम के 75 नंबर वार्ड के टीएमसी प्रत्याशी कंचन मुखर्जी ने दावा किया था कि चुनाव तो आते जाते रहते हैं। लेकिन वह इस वार्ड के लोगों के साथ हमेशा बने रहेंगे। उन्होंने अपने कार्य से इसे सच भी साबित किया। बीते दो दिनों बारिश के कारण इस वार्ड के ग्रेन वैली की सड़क पर जलजमाव के कारण परिस्थिति काफी दयनीय हो गई थी। लोगों को कीचड़ के कारण आने जाने में काफी तकलीफ हो रही थी। लोगों की इन परेशानियों को देखते हुए कंचन मुखर्जी ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर इस वार्ड के लोगों की दिक्कतों को दूर करने के लिए कीचड़ साफ करने में लग गए। सफाई के लिए बेलचा के सहारे कीचड़ को साफ किया गया। कंचन मुखर्जी के इस कदम से लोग काफी प्रभावित है। लोगों को विश्वास है कि जो शख्स चुनाव से पहले इस वार्ड के लिए इतना कर रहा है। वह चुनाव के बाद भी जरुर लोगों की सेवा करने में अग्रीम भूमिका निभाएगा।