41 नंबर वार्ड के जनता दल यूनाइटेड प्रत्याशी राजन सिंह ने किया डोर टू डोर प्रचार
आसनसोल । इस बार आसनसोल नगर निगम के चुनाव के 106 वार्डों के लिए माकपा, टीएमसी, कांग्रेस और भाजपा के बीच टक्कर देखी जा रही है। लेकिन इन सबके बीच जनता दल यूनाइटेड ने भी अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। ऐसे ही एक प्रत्याशी हैं आसनसोल नगर निगम के 41 नंबर वार्ड से राजन सिंह। गुरुवार 41 नंबर वार्ड के जनता दल यूनाइटेड प्रत्याशी राजन सिंह ने कोरना नियमों का पालन करते हुए अपने चंद समर्थकों के साथ वार्ड में डोर टू डोर प्रचार किया। इस मौके पर उनके साथ मिठू शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, कुणाल प्रसाद, मनजीत सिंह आदि उपस्थित थे। वह अपने डोर टू डोर प्रचार के दौरान लोगों से मिले और उनसे जनता दल यूनाइटेड के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा की लोगों ने सभी पार्टियों के नेताओं को देखा है।अब एक बार जनता दल यूनाइटेड को भी एक मौका दे कर देखें। जब हमने उनसे बात की तो उनका कहना था कि जनता की तरफ से उनको अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और उनको अपनी जीत का पूरा विश्वास है।