शादी की खुशियां मातम में तब्दील
पांडेवश्वर । इंसान की जिंदगी भी बड़ी अजीब होती है, खुशियों के पल कब मातम में बदल जाए किसी को नहीं पता। पांडवेश्वर थाना क्षेत्र का कुमारडीही इलाका एक ऐसे ही एक दृश्य का साक्षी बना। जानकारी के अनुसार 40 वर्ष के सुबीर सौमंडल ने मंगलवार अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महज चार दिन बाद ही इनकी शादी होने वाली थी। जिस घर में चार दिनों बाद शहनाई की आवाज गुंजने वाली थी। आज वहां मातम पसरा हुआ था।सुबीर सौमंडल के परिजनों ने सुबीर के शव को फांसी के फंदे से लटकता देखा तो उनके होश उड़ हो गए। उनको ऐसा लगा कि जैसे किसी ने उनके पैरों तले से जमीन खींच ली हो। बहरहाल जब सुबीर सौमंडल के परिजनों ने उसे फांसी के फंदे से उतारकर ईसीएल के बंकोला एरिया अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संदर्भ में मृतक के दोस्त दीपक सौमंडल ने कहा चार दिनों बाद सुबीर की शादी होने वाली थी। सुबीर की शादी कुल्टी में तय हुई थी और वह काफी खुश थे। यहां तक की शादी की सारी खरीदारी भी की जा चुकी थी। लेकिन अचानक ऐसा क्या हुआ कि सुबीर ने आत्महत्या कर ली। यह बात किसी की समझ में नहीं आ रही है। दीपक का कहना था कि रिवाज के अनुसार सुबीर को स्थानीय मां मनसा मंदिर में पूजा भी करने जाना था। उन्होंने कल ही दीपक से कहा था कि वह मां मनसा मंदिर में पूजा करने जाएंगे ऐसे में अचानक सुबीर द्वारा आत्महत्या किया जाना उनके परिजनों और उनके दोस्तों के लिए एक रहस्य बना हुआ है। पांडवेश्वर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। इस घटना से पूरे इलाके में मातम पसर गया है और सुबीर के आत्महत्या के कारणों को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे है।