आसनसोल महावीर स्थान मंदिर में गुरु आत्मप्रकाश जी महाराज को किया गया सम्मानित, श्रद्धालुओं ने सुना उनका प्रवचन
आसनसोल । जीटी रोड स्थित महावीर स्थान मंदिर में मंगलवार की संध्या गुरु आत्मप्रकाश जी महाराज पहुंचे। आसनसोल महावीर स्थान सेवा समिति की ओर से उन्हें सम्मानित किया। मौके पर उन्होंने पूजा-अर्चना की गई। वहीं महिलाओं ने भजन कीर्तन प्रस्तुत की। गुरु आत्मप्रकाश जी महाराज ने अपना प्रवचन दिया। वहीं उन्होंने एक भजन प्रस्तुत किया राम नाम जपले नहीं तो पछतायेगा, माटी का खिलौना माटी में मिल जाएगा। उन्होंने सत्यभामा, रूपमणि एवं कृष्ण की कथा सुनायी। धन्यवाद ज्ञापन समिति के सचिव अरुण शर्मा ने दी। मौके पर प्रकाश अग्रवाल, ढिल्लू भगत, दीपक भगत, किरण गुप्ता, मनीष भगत, मुंशी शर्मा, अभिषेक बर्मन, आकाश शर्मा सहित मोहन पटेल सह परिवार मुख्य रूप से मौजूद थे।