यात्री चढ़ाने को लेकर आसनसोल स्टेशन परिसर बस स्टैंड बना रणक्षेत्र
आसनसोल । आसनसोल स्टेशन परिसर ऑटो स्टैंड के पास ऑटो चालकों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान स्टेशन परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया।इस दौरान मारपीट में कई घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार ऑटो चालकों का एक गुट लाठी डंडा लेकर स्टेशन के बाहर आटो स्टैंड में आया। इस दौरान उनलोगों पर स्टेशन के ऑटो चालकों पर हमला करना शुरू कर दिया। जवाब में स्टेशन आटो चालकों ने भी बचाव में हमला किया। सूचना पाकर आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के आने के बाद स्थिति को नियंत्रण हुई। वहीं सूचना पाकर मौके पर यूनियन नेता राजू अहलूवालिया पहुंचे। घायलों को आसनसोल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। राजू अहलूवालिया ने कहा कि रिजर्व ऑटो चालक और बाहरी ऑटो चालक यात्रियों को अपने अपने ऑटो में चढ़ाने को लेकर आपस में भीड़ गए। उन्होंने कहा कि सभी को नियम का पालन कर ऑटो चलना होगा। इस घटना में दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा। उसके खिलाफ थाना में प्राथमिक दर्ज की जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि ऑटो स्टैंड में राजनीति होने नहीं दी जाएगी।