आसनसोल जिला अस्पताल में हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक
आसनसोल । आसनसोल जिला अस्पताल में गुरुवार रोगी कल्याण समिति की बैठक की गई। बैठक के दौरान मंत्री मलय घटक ने कोविड वार्ड और मौजूदा बुनियादी ढांचे के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी। मौके पर बताया गया कि जिला अस्पताल में 100 बेड का कोविड वार्ड है। स्थिति को देखते हुए इसे चरणबद्ध तरीके से किया जाना चाहिए। फिलहाल 100 बेड तैयार है जिसमें से वयस्कों के लिए 14 बेड और सीसीयू सुविधा वाले बच्चों के लिए 20 बेड हैं। इलाज पर नजर रखने के लिए 4 लोगों की निगरानी कमेटी बनायी गई है। यह कमेटी समय-समय पर वार्ड का दौरा करती है। इस समय कोविड वार्ड में रोजाना औसतन 15 से 20 मरीज भर्ती हो रहे हैं। मंत्री को बताया गया कि जिला अस्पताल में बाहर से हृदय रोग के किसी भी मरीज को भर्ती नहीं किया जाता है। जिन्हें अस्पताल के दूसरे वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है, उनकी जांच के बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। उन्हें कोविड वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है। हाल ही में कोरोना हृदय रोग के कई रोगियों की मृत्यु हो चुकी है। जिसने सवाल खड़े किए। मंत्री को बताया गया कि उनमें से अधिकांश को सह-रुग्णता या अन्य बीमारियां थी। हालांकि इलाज पर और निगरानी रखी गई है। सब कुछ सुनने के बाद मंत्री ने कोविड वार्ड पर संतोष जताया। बैठक में जिला अस्पताल के दो ऑक्सीजन प्लांट, सौंदर्यीकरण, अस्पताल परिसर से अतिक्रमण हटाने और बाहरी यातायात पर नियंत्रण पर भी चर्चा हुई। मंत्री से कहा गया है कि कुछ विभागों में और चिकित्सकों की जरूरत है। बैठक के अंत में सीएमओएच डॉ. यूनुस ने कहा कि कोविड वार्ड समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। संयोग से रोगी कल्याण समिति की आखिरी बैठक दिसंबर 2020 में हुई थी। वर्ष 2021 में विधानसभा चुनाव समेत विभिन्न कारणों से बैठक नहीं हो सकी।