अंडाल ग्राम पंचायत के प्रधान का धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन
अंडाल । रानीगंज विधानसभा अंतर्गत अंडाल ग्राम पंचायत के प्रधान सुधीन पांडेय का जन्मदिन के अवसर पर प्रधान ऑफिस से लेकर पार्टी ऑफिस तक बधाइयों का सिलसिला दिन भर चला। इसी क्रम में गुरुवार तृणमूल कांग्रेस के जिला परिषद के सदस्य विष्णुदेव नोनिया ने रात्रि सुधीन पांडेय के जन्मदिन पर उन्हें फूल माला पहनाकर और गुलाब गुलदस्ता देकर
उन्हें ढेर सारी जन्मदिन की शुभकामनाएं दिए। वहीं विष्णुदेव नोनिया ने कहा कि उनके अंडाल ग्राम के पंचायत के प्रधान सुधीन पांडेय हमेशा आम लोगों के बीच रहकर काम करते हैं और बहुत ईमानदारी से अपना काम करते है। इसीलिए आम लोग भी इनसे जुड़े रहते है। किसी भी तरह की समस्या होती है तो सुधीन पांडेय उसे तुरंत निपटा देते है। इसलिए सुबह से आम लोगों लोग भी हमारे प्रधान को बधाइयां दे रहे है।
वहीं सुधीन पांडेय ने कहा कि आज सभी लोगों को धन्यवाद दे रहा हूं। उनके जन्मदिन के अवसर पर सभी लोगों ने उन्हें सुबह से ही बधाइयां दे रहे है।