पानी पीने के नाम पर घर में घुसकर लूट व हत्या का प्रयास, घायल गृहिणी अस्पताल में भर्ती
कोलकाता । हावड़ा के संकरैल में डकैती कर हत्या का कथित प्रयास। पीने के पानी के नाम पर दो अपराधी घर में घुसे। हथियार दिखाकर नकदी व जेवरात लूटने का आरोप। लूट के बाद महिला के पेट में लोहे की रॉड डालने का आरोप लगाया। पुलिस ने बताया कि घायल गृहिणी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।