कोयले के अवैध तस्करी के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्रवाई
कुल्टी । बीते कुछ दिनों से आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से कोयले के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कुछ दिनों में पुलिस की तरफ से की गई कार्रवाई में झारखंड के निरसा, धनबाद, गोविंद नगर आदि इलाकों से आए 30 ट्रकों को जप्त किया गया। इस संबंध में डीसी वेस्ट अभिषेक मोदी ने कहा कि अवैध कोयले की तस्करी और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि ट्रकों के कागजात सही नहीं पाए जाने के कारण इनको जब्त किया गया है।