आसनसोल में भाजपा प्रत्याशी भृगु ठाकुर पर हमला
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 41 नम्बर वार्ड के भाजपा प्रत्याशी भृगु ठाकुर पर सुकांत मैदान के पास कुछ असामाजिक लोगों ने हमला कर दिया। भाजपा समर्थकों ने इसे लेकर आसनसोल दक्षिण थाना में इसकी शिकायत की। इस संबंध में भृगु ठाकुर ने बताया कि वह शनिवार की रात सुकांत मैदान के पास अकेले चुनाव प्रचार कर रहे थे। उसी दौरान वहां के कुछ तृणमूल समर्थकों ने उन्हें भाजपा का नेता कह कर वहां से चले जाने को कहा। उन्हें अकेला पाकर उनके उपर हमला कर दिया।
उन्होंने इसकी जानकारी भाजपा नेताओं को दी। उसके बाद मौके पर भाजपा नेता और समर्थक पहुंचे। भृगु ठाकुर सहित भाजपा नेता और समर्थक दक्षिण थाना पहुंचे। इस मौके पर भाजपा प्रदेश कमेटी सदस्य कृष्णेन्दू मुखर्जी ने आरोप लगाया कि जब भृगु ठाकुर अकेले जा रहे थे तब उन पर कुछ लोगों ने हमला किया। उन्होंने कहा कि भृगु ठाकुर एक बेहद अच्छे और नेक इंसान हैं। ऐसे इंसान पर हमला करना अनुचित है। उन्होंने कहा कि भाजपा कभी भी अपने प्रत्याशी पर इस तरह के
हमले बर्दाश्त नहीं करेगी। कृष्णेंदु मुखर्जी ने कहा कि इस संदर्भ में थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है। थाना के आइसी ने रविवार दोपहर 12 बजे तक इस घटना के पीछे जिन लोगों का हाथ है उनको गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। कृष्णेंदु मुखर्जी ने कहा कि वह रविवार दोपहर 12 बजे तक इंतजार करेंगे। उनको पुलिस प्रशासन पर पूरा भरोसा है अगर रविवार दोपहर 12 बजे तक भृगु ठाकुर पर हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है तो वह बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे। इस मौके पर ओमनारायण प्रसाद, आशा शर्मा, कैलाश साव, राम अधिकारी, मधुसूदन दे सहित अन्य मौजूद थे।इस संदर्भ में तृणमूल के वरिष्ठ नेता सह तृणमूल कांग्रेस के 44 नम्बर वार्ड के उम्मीदवार अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि निगम चुनाव होने वाला है। विरोधी उम्मीदवार अपनी टीआरपी बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। इस प्रकार से टीआरपी बढ़ाकर कुछ लाभ नहीं होगा। तृणमूल कर्मियों के पास इतना समय नहीं है। वह लोग अपने प्रचार छोड़ कर इस प्रकार का काम करेंगे। रविवार को नेताजी के 125वां जन्म दिन है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की है, नेताजी के 125वां जन्म दिन पालन अच्छे से करना है। उसे लेकर तृणमूल समर्थक व्यस्त है। तृणमूल समर्थक इस प्रकार से गुंडागर्दी नहीं करता है। बीजेपी अपने प्रचार नहीं कर सकता है। तृणमूल समर्थकों के उपर झूठा आरोप लगाकर बीजेपी प्रचार में आना चाहती है। बीजेपी बीते पांच वर्षों से नजर नहीं आयी है। जनता का कोई काम नहीं की है। इस प्रकार से तृणमूल को बदनाम करना नहीं चलेगा। जनता सबकुछ देख रही है। इसका जवाब जनता जरूर देगी।