भाजपा के मृत नेता को आर्थिक मदद देने आए भाजपा नेता व समर्थक मदद न देकर वापस गए
पांडेवश्वर । पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के लंसगर बांध ग्राम निवासी 24 वर्षीय स्वर्गीय नयन दास को 5 लाख रुपया का आर्थिक मदद के रूप में देने आए बीजेपी के नेताओं को चेक लेकर वापस लौटना पड़ा। पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के लंसगर बांध ग्राम निवासी एवं बीजेपी पार्टी के बूथ अध्यक्ष 24 वर्षीय युवक स्वर्ग नयन दास की मृत्यु विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने के क्रम में तृणमूल कांग्रेस कर्मियों के द्वारा उसके गाड़ी को तोर फोर कर उसको इलेक्ट्रिक की पोल में बांधकर मारने के बाद उसे दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसका इलाज लगभग 6 महीने तक चला। वह घर लौट आया था। लेकिन चोट गहरी होने के कारण उसे फिर से अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था। इस दौरान जिसकी मृत्यु इलाज के दौरान बीते 8 जनवरी को हो गई। इसके लिए
बीजेपी के नेताओं ने राज्य एवं केंद्र के नेताओं से इनके परिवारवालों की मदद के लिए मदद राशि मांगी थी। उच्च नेतृत्व ने मदद राशि के लिए 5 लाख रुपया का अनुदान राशि देने की बात कही थी। जिसे लेकर शनिवार मृतक युवक के परिवार वालों को देने के लिए पांडेश्वर विधानसभा के लंसगर बांध ग्राम जाने वाले थे। लेकिन मृतक युवक के परिवार वालों ने यह कह कर मना कर दिया कि उनके घर आने के बाद यहां अशांति का माहौल बन सकता है। इस कारण बीजेपी के नेताओं ने उखड़ा सिनेमा
हॉल मोड़ स्थित पार्टी कार्यालय में चेक देने का विचार किया। उसके बाद बीजेपी के विधायक समेत कई वरिष्ठ नेता यहां पहुंचे। इसके बावजूद भी यहां चेक न देकर चले गए। इस विषय में दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा के विधायक लखन घुरुई कुछ कहने से इनकार किया। इस मौके पर उपस्थित बीजेपी के जिला कोऑर्डिनेटर जितेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि उनलोगों ने बैठक कर पार्टी के विषय में चर्चा की आज और ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं था। वहीं इस विषय में बीजेपी के नेता छोटन चक्रवर्ती ने कहा कि पीड़ित परिवारों की मदद के लिए चेक देने की बात थी। लेकिन यह चेक आगामी 24 जनवरी को जिला कार्यालय में दिया जाएगा।
क्योंकि पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करना खतरों से खाली नहीं है। इस कारण मृतक के परिवार वालों के कहने पर हम लोग जिला कार्यालय में चेक देने का सोचा है। इस विषय में पांडेश्वर विधानसभा विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने कहा कि पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी का कोई अस्तित्व नहीं है। यह लोग मनगढ़ंत कहानी बनाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं और अपना पार्टी का प्रचार प्रसार करना चाहते है। जबकि इनका कोई अस्तित्व नहीं बचा है।