पुरुलिया में होमगार्ड जवान ने छह साल के बेटे की हत्या कर की खुदकुशी
पुरुलिया । बंगाल के पुरुलिया जिला के बेलगुमा पुलिस लाइन में तैनात एक स्पेशल होमगार्ड जवान हेमंत हेमब्रम और उसके छह साल के बेटे सोमजीत हेमब्रम का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृत जवान की पत्नी ने दावा किया कि उसके पति ने पहले बेटे की हत्या की और फिर आत्महत्या कर ली। इतना ही नहीं, आरोप है कि होमगार्ड जवान ने आत्महत्या करने से पहले अपनी पत्नी को भी मारने की कोशिश की, लेकिन वह बच गई। सोमवार सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने होमगार्ड जवान और उसके बेटे का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक एस सेल्वामुरुगन ने कहा कि होमगार्ड जवान द्वारा अपने बच्चे की हत्या कर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। पत्नी को भी उसने मारने की कोशिश की, हालांकि उसकी पत्नी बच गई। होमगार्ड ने यह कदम क्यों उठाया, इसकी जांच की जा रही है। वहीं, हेमंत की पत्नी चंपा का कहना है कि रविवार शाम को उसका पति से विवाद हो गया था। उस समय छह साल का बच्चा सोमजीत हेमब्रम सामने था। हेमंत ने धारदार हथियार से बच्चे की हत्या कर दी। फिर उन्होंने हमें मारने की भी कोशिश की, लेकिन किसी तरह मैं बच निकली। तब हेमंत ने अपना ही गला काट लिया।