चित्तरंजन ईस्ट बंगाल फैन्स क्लब की ओर से लगाया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
सालानपुर । देश के 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बुधवार ईस्ट बंगाल फैन्स क्लब चित्तरंजन के तत्वावधान में जितपुर गांव में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में नि:शुल्क दवा, सेनेटाइजर व मास्क का वितरण किया गया। मौके पर उत्तरमपुर जीतपुर पंचायत प्रधान तापस चौधरी, उप प्रधान बंदना मण्डल, डॉ. अभिजीत नाग , व्यास मंडल समेत ईस्ट बंगाल फैन्स क्लब सदस्य मौजूद रहे।