लायंस क्लब आसनसोल नॉर्थ की ओर से देश के 73वां गणतंत्र दिवस पर हुए कई सामाजिक कार्यक्रम
आसनसोल । देश के 73वां गणतंत्र दिवस के मौके पर लायंस क्लब ऑफ आसनसोल नॉर्थ के ओर से आसनसोल के लाइंस अस्पताल के समक्ष एक मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 17 लोगों की नेत्र की जांच की गई। जिनमें से 8 लोग मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया।
इस शिविर में लोगों को लाना ले जाना जांच ऑपरेशन यह सभी नि:शुल्क किया गया। इसके उपरांत आसनसोल के स्टेशन रोड इलाके के 13 नंबर बोर्ड में बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति में 200 जरूरतमंदों को लायंस क्लब आसनसोल नॉर्थ की तरफ से भोजन कराया गया। इसके उपरांत लायंस क्लब आसनसोल नार्थ
के पदाधिकारियों ने आसनसोल वोल्वो बस स्टैंड नगर निगम मोड़, स्टेशन रोड आदि इलाकों में जरूरतमंद बच्चों के बीच फल और मिठाइयां बांटे। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष देवश्री मजूमदार, तापस मजूमदार, अनुश्री बनर्जी, चेयरमैन कुंटल मुखर्जी, सुरंजन धर, लिल्टु दे, प्रदीप मुखर्जी, अरिजीत गोस्वामी आदि उपस्थित थे। इस मौके पर देवश्री मजूमदार ने कहा कि लायंस क्लब ऑफ आसनसोल नॉर्थ की तरफ से समय-समय पर इस
तरह के कार्यक्रम किए जाते रहते हैं।उन्होंने बताया कि कोरोना काल में भी लोगों को भोजन मुहैया कराया गया था। इतना ही नहीं जब भी समाज के जरूरतमंदों को जरूरत पड़ती है। लायंस क्लब ऑफ आसनसोल नॉर्थ उनके साथ खड़ा रहता है और आगे भी यह जारी रहेगा।