43 नंबर वार्ड के भाजपा प्रत्याशी आशा शर्मा ने किया ध्वजारोहण
आसनसोल । देश के 73वां गणतंत्र दिवस के मौके पर आसनसोल नगर निगम के 43 नंबर वार्ड की भाजपा प्रत्याशी आशा शर्मा ने अपने वार्ड के चार स्थानों पर ध्वजारोहण किया। नूरुद्दीन रोड स्थित अपने पार्टी कार्यालय, भगत पाड़ा सेवा समिति, दुर्गा विद्यालय, तरुण संघ भगत पाड़ा मोहल्ले में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उनके साथ राजा वर्मा, सुजीत पासवान, सुनील ठाकुर, सुनीता श्रीवास्तव, सोनू ठाकुर, जय किशन ठाकुर,
राजीव दे, शिवचरण रजक, श्यामाचरण दत्ता, सुजीत ठाकुर आदि उपस्थित थे। चारों जगह पर आशा शर्मा ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि आज का दिन विशेष महत्व का है। आज ही के दिन भारत का संविधान मिला था। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जनता से भी देश के संविधान को मान कर चलने की अपील की। उन्होंने कहा कि देश का संविधान सर्वोपरि है और देश रहेगा तो हम सब रहेंगे।