तृणमूल कांग्रेस तपसी अंचल के तरफ से नवनियुक्त संघठन महामंत्री हसीबूल रहमान को किया गया
सम्मानित जामुड़िया । तपसी अंचल तृणमूल कांग्रेस की ओर से एक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन कुनुस्तोड़िया कोलयरी के दो नंबर चानक के पास किया गया। मौके पर कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस के कुनुस्तोड़िया एरिया के नवनियुक्त संघठन महामंत्री हसीबूल रहमान को तपसी अंचल तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष राजू मुख़र्जी के नेतृत्व में माला पहनाकर और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान तृणमूल अंचल अध्यक्ष राजू मुख़र्जी ने कहा कि उनको पूरा विश्वास है की हसीबूल रहमान को कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस में इस नई जिम्मेदारी मिलने से कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस पुरे कुनुस्तोड़िया इलाके में मजबूत होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा की केकेएससी के महामंत्री और जामुड़िया के विधायक और कोयला मज़दूरों के एक मात्र नेता हरेराम सिंह ने जिस तरह से संघठन को पुरे कोयलांचल इलाके में मजबूती प्रदान की है उससे नहीं लगता कि पूरे कोयलांचल में किसी दूसरे श्रमिक संघठन की जरूरत भी है। हरेराम सिंह के नेतृत्व सभी केकेएसी कर्मी नि:स्वार्थ भाव से कोयला मज़दूरों के लिए कार्य करते है और उनके अधिकारों को प्रबंधन से लोकतान्त्रिक रूप से लड़ाई लड़ कर दिलाते है। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित कुनुस्तोड़िया कोलयरी केकेएससी के उपाध्यक्ष अंजन सरकार, पूर्व सचिव शेख ओकश अहमद, साबिर खान तपसी पंचायत सदस्य ईद मोहम्मद, तृणमूल अल्पसंख्यक सेल के ब्लॉक महासचिव खालिद अंसारी, चिरंजीत चौधरी और मोनू अली सहित अन्य मौजूद थे।